बेलसंड: पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को तीसरे दिन भी बेलसंड का बाजार बंद रहा। व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफतार कर लिया है साथ ही पुलिस रात्रि में घर घर गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है पुलिस के भय से लोग पलायन कर रहे हैं। व्यवसायियों का कहना है कि निर्दोष लोगों पर कार्रवाई बंद होनी चाहिए। बाजार बंद रहने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब लोगों को राशन एवं जरूरी सामान नही मिल रहें हैं। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को कोई गिरफ्तारी नही हुई है पूर्व में ही फुटेज के आधार पर ग्यारह लोगों को गिरफतार किया गया था। इधर आम जनता में पुलिस की रात में लगातार की जा रही छापेमारी से लोगों में भय व्याप्त है डर से लोग घर छोड़कर बाहर चले गए हैं।