गुरु शरण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में NCC कार्यक्रम की गई शुरुआत

गुरु शरण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में NCC कार्यक्रम की गई शुरुआत

0

बेलसंड: गुरु शरण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन एन सी सी मुजफ्फरपुर बी एन टू बटालियन के सूबेदार संदेश मदन हवलदार राहुल प्रताप, अवकाश प्राप्त मेजर जनरल विजय कुमार सिन्हा, विद्यालय संस्थापक परिवार के रामनिवास शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक राजीव पांडे, प्रधानाध्यापक भोलेशंकर, मुखिया शंभु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सरयू हाई स्कूल सुरसंड एन सी सी के सेकेंड अफसर ने बताया कि इस विद्यालय से नवम्बर के सौ छात्र छात्राओं को एन सी सी कैडेट के रूप में चुनाव किया गया है।
जिन्हें थियोरी व प्रेक्टिकल की शिक्षा दी जाएगी। दो वर्ष बाद उन्हें एनसीसी सर्टिफिकेट की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। उसके बाद इंटर स्तर पर बी सर्टिफिकेट कॉलेज स्तर पर सी सर्टिफिकेट का कोर्स कराया जाएगा। उन्होंने एन सी सी कैडेट को मिलने वाली सुविधओं के बारे भी जानकारी दी। वक्ताओं ने एन सी सी में एकता व अनुशासन के महत्व के बारे में भी विस्तार से समझाया। पूर्व प्रधानाध्यापक राजीव पांडे ने इस विद्यालय में एन सी सी को शुरू कराने को लेकर पांच वर्षों के संघर्ष को साझा किया।
विद्यालय के शिक्षक मोहन कुमार को एन सी सी प्रशिक्षक के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार पोद्दार व धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया। मौके पर प्रधान शिक्षक भोलेशंकर, शिक्षक रंजीत कुमार, राजेश कुमार,शिवम कुमारम,पंकज कुमार,जितेंद कुमार शिक्षिका पूजा यादव, आरोही वर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रतिभा कुमारी, परिचारी, राघवेंद्र कुमार, मनोज सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement