महागठबंधन में सीट बंटवारा होते ही RJD ने फाइनल किए लोकसभा प्रत्याशियों के नाम, देखिये लिस्ट

महागठबंधन में सीट बंटवारा होते ही RJD ने फाइनल किए लोकसभा प्रत्याशियों के नाम, देखिये लिस्ट

0

               लालू यादब की फाइल फोटो।


पटना. महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल होते ही राजद ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. इसके तहत 26 लोकसभा क्षेत्र में से अधिकतर के नाम तय कर लिए गए हैं. राजद से संभावित उम्मीदवारों की सूची नीचे दी गई है. बता दें कि गया से कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा, जमुई से अर्चना रविदास, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव और पाटलिपुत्र से मीसा भारती का नाम पहले तय है. बता दें कि इन सभी को पूर्व में ही सिंबल मिल चुका है.

वहीं, वैशाली से अन्नू शुक्ला (मुन्ना शुक्ला की पत्नी), सारण से रोहिणी आचार्य, उजियारपुर से आलोक मेहता, सीवान से अवध बिहारी चौधरी, गोपालगंज से सुरेंद्र राम, दरभंगा से ललित यादव, मधुबनी से अली अशरफ फातमी का नाम तय है. वहीं, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, बक्सर से सुधाकर सिंह, शिवहर से रामा सिंह, मुंगेर से अनीता देवी, बांका से जय प्रकाश नारायण, पूर्णिया से बीमा भारती और सुपौल से चंद्रहांस चौपाल के नाम फाइनल बताए जा रहे हैं...... (खबर अपडेट हो रही है)













Source: news 18

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement