मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन

0
सीतामढ़ी: लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित आज परिचर्चा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीएम ने उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभाएं। कहा कि किसी भी निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।किसी को प्रशिक्षित करना भी चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में सभी मास्टर ट्रेनर गहनता पूर्वक प्रशिक्षण लें ताकि वे आगे भी प्रशिक्षण दे सकें। कहा कि ई वी एम/वी वी पैट के परिचालन, कनेक्शन, मॉक पोल आदि को ठीक तरह से सीख लें ताकि किसी भी समस्या का तत्काल निस्तारण किया जा सके। कहा कि प्रशिक्षण जितना प्रभावी होगा उतना ही चुनाव कराना आसान होगा एवं निर्वाचन प्रक्रिया त्रुटि रहित होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में निर्वाचन की सभी बारीकियों एवं पहलुओं को जान लें। प्रशिक्षण के दौरान ई वी एम/वी वी पैट की कार्यप्रणाली,मतदान के दिन प्रपत्रों व लिफाफे का संधारण,मॉक पोल, ई वी एम सीलिंग एवं अन्य तकनीकी जानकारी दी गई। मौके पर वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, मास्टर ट्रेनर श्री एस एन झा, डी पी आर ओ कमल सिंह उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement