भारतीय स्टेट बैंक में पेंशनर मीट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक में पेंशनर मीट कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

बेलसंड: भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में मंगलवार को शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार द्वारा पेंशनर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शाखा प्रबंधक ने सर्वप्रथम पेंशनरों का परिचय लिया और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुलतः यह कार्यक्रम बैंकिंग व्यवस्था से पेंशनर समाज को रूबरू कराने के लिए किया जाता है. उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए भी पेंशनरों को जागरूक किया. साथ ही पेंशनरों की छोटी मोटी समस्याओं की जानकारी ली फील्ड ऑफिसर रूपेश कुमार राय ने पेंशनरों को मिलने वाले ऋण के बारे में जानकारी दी. बताया कि पेंशनरों को 74 वर्ष की आयु तक ही ऋण की सुविधा मिलती है. पर्सनल मैनेजर ने अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को मिलने वाली अतिरिक्त पेंशन मिलने की जानकारी दी एवं उसके लिए बैंक से सम्पर्क करने का अनुरोध किया बैंक द्वारा पेंशनरों को नोट बुक व कलम देकर सम्मानित किया. मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह रामनरेश सिंह,दशरथ पासवान, रामकृष्ण सिंह, देवचंद्र मिश्र, रामबहोर सिंह, महेश्वर चौधरी, समेत दर्जनों पेंशनर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement