बेलसंड में दस केंद्रो पर आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरु

बेलसंड में दस केंद्रो पर आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरु

0

बेलसंड: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 15 फरवरी से प्रारंभ हो रहे मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अनुमंडल मुख्यालय में 10 परिक्षा केंद्रो पर होनेवाली परिक्षा में कुल 8754 परिक्षार्थी सम्मलित होंगे। जिनमें 1685 बालिका हैं बालिकाओं के लिए मध्य विद्यालय मधकौल, कन्या मध्य विद्यालय बेलसंड, जगरनाथ सिंह महाविद्यालय चंदौली में परिक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
वहीं बालकों के लिए गुरु शरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय भोरहा माल, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेलसंड, आदर्श मध्य विद्यालय बेलसंड, मध्य विद्यालय मांची बालक, हितनारायण उच्च विद्यालय चंदौली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचनौर परिक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परिक्षा केंद्रो के लिए केंद्राधीक्षकों एवं विक्षको के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति कर दी गई है। प्रश्न पत्रों के कस्टोल्डियल परसौनी के बीडीओ अनिल कुमार बनाए गए हैं।
एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि परिक्षा को शांति एवं कदाचार मुक्त वातारण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने, पेयजल एवं शौचालय बनाए गए हैं। आपातकाल स्थिति के लिए एंबुलेंस के साथ डॉक्टर के तैनाती के लिए निर्देश अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक हेमंत कुमार को दे दिया गया है।
परीक्षा केंद्रों के निकट धारा 144 प्रत्यारोपित कर दी गई है। परिक्षा केंद्रो की निगरानी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परिक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरु होने से पहले एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। वही मॉडल परिक्षाकेन्द्र मध्य विद्यालय कन्या को बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement