रंगदारी को लेकर सरपंच के पत्नी को मारी थी गोली

रंगदारी को लेकर सरपंच के पत्नी को मारी थी गोली

0

बेलसंड: थाना क्षेत्र के कंसार पंचायत के सरपंच नसरुद्दीन राइन की पत्नी खैरू खातून की हत्या मामले में सरपंच के लिखित आवेदन पर पुलिस आठ लोगों को आरोपीत किया है। लिखित आवेदन में सरपंच ने कहा है कि राहुल कुमार उर्फ मुन्नू, रतन कुमार उर्फ नुन्नू, दोनों पिता मुनींद्र कुमार उर्फ शोभा प्रसाद, शोभा प्रसाद शैलेंद्र प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, तीनो पिता शिवशंकर प्रसाद, मो० तमन्ने पिता अमसुल अंसारी, रविभूषण कुमार पिता शिवशंकर ठाकुर, सभी ग्राम पड़राही, मो० परवेज़ पिता मो० जैनुल ग्राम झौआ टोला ग्राम कहचरी में आकर बोलते थे की ग्राम कहचरी से बहुत कमाते हो रंगदारी में पांच लाख रुपया दो। जिसे लेकर 14 फरवरी 10 जनवरी को एसडीपीओ को इस संबंध में आवेदन भी दिए थे। उसी को लेकर 14 फरवरी की रात सभी आरोपी बंदूक के साथ लैश होकर आया और गाली गलौज की। इसी बीच आरोपित ने गोली फायर किया जिसमे बीच बचाव में आई पत्नी को गोली लग गई। सभी आरोपी गोली फायर करते भाग निकला।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement