प्रेमी जोड़े की थाने में कराई शादी, पुलिसवाले बने बाराती और दूल्हा-दुल्हन पर बरसाए फूल

प्रेमी जोड़े की थाने में कराई शादी, पुलिसवाले बने बाराती और दूल्हा-दुल्हन पर बरसाए फूल

0
बिहार के नवगछिया में महिला थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. इस दौरान पुलिसवाले बाराती बने और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. थाना परिसर में पुलिसकर्मी इस विवाह के साक्षी बने और प्रेमी जोड़े ने एकसाथ जीने मरने की कसमें खाईं. थाने में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पुलिस वालों ने दोनों पर फूल बरसाए. थाने में हुई इस शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. 
जानकारी के अनुसार, नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के गोट खरीक की रहने वाली मुस्कान कुमारी और खरीक थाना क्षेत्र के ही गणेशपुर के रहने वाले मनीष कुमार के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी जब मनीष के परिजनों को हुई तो वे शादी के लिए राजी नहीं हुए. वहीं मनीष और मुस्कान दोनों शादी करने की बात पर अड़ गए. इस बीच मुस्कान ने महिला थाने में आवेदन देकर पुलिस को बताया कि वह जिस लड़के से प्रेम करती है, उसके परिवार वाले शादी से इनकार कर रहे हैं. महिला थाने में आवेदन दिया. इसके बाद महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया. इसके बाद लड़के के परिजन शादी के लिए राजी हो गए.

शादी के बाद क्या बोले दूल्हा-दुल्हन
शुक्रवार को महिला थाने में मनीष और मुस्कान की शादी हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई. दूल्हा मनीष कुमार ने कहा कि गांव में पहली बार मुलाकात हुई थी. पहले तेतरी मंदिर में शादी की और आज थाने में शादी हुई है. लड़की ने थाने में आवेदन दिया था. इसके बाद परिवार वाले राजी हुए. दुल्हन मुस्कान कुमारी ने कहा कि गांव में मनीष से मिली थी. 2 साल से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मनीष के परिवार वाले तैयार नहीं थे. अब राजी हो गए तो शादी हो गई. अब शादी से हम बहुत खुश हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement