जाफरपुर में निकाली गई पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा

जाफरपुर में निकाली गई पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा

0
बेलसंड: अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री रामजन्म भूमि अक्षत वितरण आभियान समिति के अभियान प्रमुख प्रवीण कुमार के उपस्थिति में जाफरपुर पंचायत में डॉ० मुन्ना सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों द्वारा जय श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे थे। कलश यात्रा राम जानकी मठ मधकौल के प्रांगण से प्रस्थान कर मधकौल गांव के रास्ते होते हुए जाफरपुर झंडा चौक, माड़र गांव में भ्रमण करते हुए राम जानकी मठ आकर संपन्न हुआ। अभियान प्रमुख ने बताया कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत घर घर पहुंचाया जाएगा। साथ ही आमजनों से आग्रह किया की 22 जनवरी 2024 के दिन सभी मठ मंदिरों एवं सभी राम भक्तों को अपने अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ करने, रंगोली बनाने, प्रभु श्री राम की आरती में शामिल होने एवं शाम में दीपावली मनाने की अपील की अक्षत कलश शोभा में कलशधारी के साथ खंड कार्यवाहक लखन कुमार, रोहित कुमार, अंकित सिंह, सोनू मिश्रा, चंदन सिंह, कन्हाई सिंह, संजय सिंह, बिट्टू सिंह, भोला सिंह, कुंदन सिंह, शूभम सिंह, सोनू सिंह, गोलू सिंह, सौरभ सिंह, मदन सिंह, अमोद सिंह, चितरंजन प्रसाद, राजेंद्र भण्डारी, रंजीत दास, शंभू मिश्रा, राजू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement