पंचायत में नल जल योजना ठप, लोगों को नही मिल रहा है लाभ

पंचायत में नल जल योजना ठप, लोगों को नही मिल रहा है लाभ

0
बेलसंड: प्रखंड़ के सौली रुपौली पंचायत के वार्ड दो में एक साल से नल से जल योजना की सेवा ठप है। नल जल के संचालक गुड्डू सिंह सहित वार्ड दो निवासी धर्मेंद्र सिंह, भोला ठाकुर, हरेंद्र पासवान, सिकंदर सिंह, जयप्रकाश पासवान, विनोद सहनी, हरिश्चन्द्र सहनी, परिछन पासवान, महिंदर पासवान, उमेश सिंह, पंचपति सुरेश ठाकुर, प्रमोद सिंह, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि एक साल से स्टाटर खराब होने के कारण लोगो को नल का जल नसीब नही हो रहा है।
कई जगहों पर पाइप लाइन भी खराब है। जिसके कारण गरीब तबके के लोग जिन्हें अपना चापाकल नही है। उनको दूसरे के चापाकल पर रुखी बातें सुनकर पानी भरना पड़ता है। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चुनचुन सिंह ने बताया कि पी एच डी में कई बार शिकायत की गई है। लेकिन वहां कहा जाता है कि विभाग में पैसा नही है हम क्या करे। इधर पी एच डी विभाग के जे ई रागिनी कुमारी ने कहा कि मैकेनिक को भेजते है क्या दिक्कत है इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement