दुर्गा पूजा को लेकर बेलसंड थाने में हुई शांति समिति की बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर बेलसंड थाने में हुई शांति समिति की बैठक

0

बेलसंड: शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को स्थानीय थाने में एसडीएम शिवानी शुभम के अध्यक्षता में हुई। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान आपसी सौहार्द व सदभाव बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच विचार विमर्श हुआ। एसडीओ एवं एसडीपीओ सोनल कुमारी द्वारा लोगों से पर्व के दौरान प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कहा की पूर्व से निर्धारित मार्गों से ही प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालना हैं।
दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, यत्र तत्र मिट्टी भरवाने, कलश शोभा यात्रा पथ व विसर्जन पथ को दुरुस्त कराने, मेला परिसर की साफ-सफाई, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था व चिकित्सा सेवा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी गयी। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समिति की मांगों पर सहानुभुति पूर्वक विचार करते हुए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। एसडीएम एवं डीएसपी ने कहा की उपद्रव फैलाने की मंशा रखनेवालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पूजा के दौरान शांति व्यवस्था भंग करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। लोगों ने प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मानने का भरोसा दिलाया। मौके पर, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीओ मयंक कुमार, पूजा समिति के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement