श्रमदान, स्वच्छता शपथ और NSS स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुई आयोजित

श्रमदान, स्वच्छता शपथ और NSS स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुई आयोजित

0
बेलसंड: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली के तत्वावधान में श्रमदान, स्वच्छता शपथ और NSS स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में  स्वच्छता शपथ दिलाई गई उसके बाद श्रमदान किया गया उपरांत NSS स्थापन दिवस 24 सितंबर के एक दिन पूर्व पर राष्ट्र निर्माण में वॉलंटियर्स की भूमिका पर परिचर्चा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया गया। उसके बाद नए सत्र 2023 से 27 में नामांकन लिए छात्र छात्राओं को बैज तथा डायरी प्रदान किया गया। साथ ही रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक में भाग लिए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पिछले दो वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों प्रिया कुमारी ,मुस्कान कुमारी और सुंदरम कुमारी को प्रमाण पत्र तथा शील्ड  प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ० दशरथ प्रजापति ने कहा कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और उपयोगी नागरिक बनाने में NSS महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्राचार्य द्वारा तीन वर्ष पूर्ण करने पर प्रोग्राम ऑफिसर सह नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में  डॉ० शैलेश कुमार सिंह, प्रो० नवल किशोर ,डॉ० संतोष कुमार गोंड, प्रो० संजय कुमार, श्री विजय कुमार सिंह , डॉ० गोपाल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वॉलंटियर्स प्रतिभा कुमारी, खुशी कुमारी,चिक्की, मुकुल कुमार, आफताब ,रौशनी ,काजल सहित 100 वॉलंटियर्स  ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार निगम ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान कुमारी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement