गरीब जनता पार्टी के संकल्प सभा में पेंशन लाभुकों ने लिया भाग

गरीब जनता पार्टी के संकल्प सभा में पेंशन लाभुकों ने लिया भाग

0

बेलसंड: प्रखंड़ के सौली रुपौली पंचायत के रुपौली गांव मे गरीब जनता पार्टी (लो) द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो वृद्धा पेंशन, विंकलांग व विधवा पेंशन के लाभुकों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष विकास कृष्ण कवि ने कहा कि अन्य राज्यों में वृद्धावस्था पेंशन 2500 रुपए दी जा रही है। केवल बिहार ही है जहाँ मात्र 400 रुपए पेंशन दी जा रही है। 
यहाँ की सरकार बुजुर्गों को ठग रही है। कवि जी ने कहा कि पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 2500 करने को लेकर 13 सितम्बर को जिला मुख्यालय में अंबेडकर स्थल पर धरना कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल होने को कहा। मौके पर पेंशन धारी बुधन साह, रामदेव पासवान, सतार आलम, कमल राम, बालदेव राम, सरिता देवी, योगेंद्र साह, श्रद्धा देवी, महिंदर पासवान, देवनंदन पासवान, जीवछ राम, महिंदर साह, सुखारी साह, पुकार राय, बालदेव राय, गगन देव सहनी, राम प्रताप सहनी सहित सैकड़ो पेंशन धारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement