शिक्षक दिवस को सार्थक बनाने का दिया संदेश

शिक्षक दिवस को सार्थक बनाने का दिया संदेश

0

मुजफ्फरपुर: डॉ० महाचंद्र प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इसकी शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ० नूतन कुमारी एवं सचिव सीमा शर्मा ने केक काटकर किया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्राचार्य नूतन कुमारी ने शिक्षक दिवस को सार्थक बनाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा की शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है। वे समाज के पथ प्रदर्शक हैं। गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते आ रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। छात्रों का भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही शिक्षक का उद्देश्य है। मौके पर डॉ० रितु प्रभा, प्रो० राजीव, प्रो० उदय, प्रो० अनामिका, प्रो० अभिलाषा, प्रो० संतोष, प्रो० राकेश रंजन, सतीश कुमार, मानसी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सुरभी कुमारी, सोनम कुमारी, ओम प्रकाश कुमार, पूजा कुमारी, अफसान, सानू कुमार, सुप्रिया कुमारी, अमृत राज, ज्योति प्रिया सहित कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement