स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया गया शुभारंभ

स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया गया शुभारंभ

0
सीतामढी: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वेब कास्टिंग के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु कचरा मुक्त भारत बनाना है। जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग के इस पाक्षिक अभियान स्वच्छता ही सेवा के संबंध में उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में संपूर्ण स्वच्छता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाना है। यह विशाल सामुदायिक सक्रियता का व्यापक अभियान पुराने अपशिष्ट की सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधि के लिए है। 
वहीं, इस संबंध में जिला जल स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक शंकर शंभू ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जन समुदाय की सक्रियता और भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बताया कि इसे एक जन आंदोलन का रूप देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण स्वच्छता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके तहत निर्धारित रोस्टर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों की जाएंगी।

डीपीआरओ,सीतामढ़ी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement