अवैध संबंध की आशंका में आदर्श की हत्या ,सीतामढी के परसौनी की घटना

अवैध संबंध की आशंका में आदर्श की हत्या ,सीतामढी के परसौनी की घटना

0

बेलसंड/परसौनी: परसौनी चौक के निकट स्थित शिशु विद्या मंदिर से अपहृत आदर्श कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि अवैध संबंध की आशंका में आदर्श की हत्या की गई। हत्यारा आदर्श का मौसा निकला। उसने अपनी पत्नी के साढु से अवैध संबंध होने की शंका के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोधनी गांव के हीरा लाल साह के 6 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार का अपहरण उसके मौसा मिश्री लाल साह ग्राम धूरवार के द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से की गई थी। योजना के अनुसार मिश्री लाल ने वैन ड्राइवर पिंकु उपाध्याय साकिन धनकौल को प्रलोभन देकर बच्चे का अपहरण किया ।ड्राइवर ने आदर्श को विधालय में छोड़कर शेष छात्र को उसके घर पहुंचा दिया। इस अवसर का लाभ लेकर मिश्री लाल साह अपने भाई मंटू लाल साह उर्फ मिठू के सहयोग से बच्चे को परशुरामपुर ले गया वहां से डुब्बा घाट के निकट सरेह में इकड़ी के झाड़ में ले जाकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। शव को वही छोड़कर अपराधी अपने मामा के यहां रीगा थाना के रामपुर बराही गांव में छुप गया। परिजनों को जबतक अपहरण की जानकारी मिली तब तक अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया था। कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस ने वैन चालक पिंकु उपाध्याय को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ की इसके बाद घटना की कड़ी खुलती चली गई इस कांड को अंजाम देने में मिश्री लाल के बहनोई जयलाल साह पिता उचित लाल साह ग्राम राघोपुर बखरी थाना पुनौरा के अलावा उसका ममेरा भाई राम बालक साह पिता स्व कंगरू साह साकिन रामपुर बराही थाना रीगा कि संलिप्तता भी उजागर हुई है। कांड के उद्भेदन में प्रसन्न थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी कांड के अनुसंधानकर्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement