बेलसंड में निबंधन पदाधिकारी के विरोध में प्रदर्शन

बेलसंड में निबंधन पदाधिकारी के विरोध में प्रदर्शन

0
बेलसंड: अवर निबंधन कार्यालय बेलसंड के कातिव संघ के द्वारा निबंधन पदाधिकारी के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के नेतृत्व कर्ता सच्चिदानन्द सिंह, बैजनाथ सिंह, राजकिशोर मिश्र आदि ने बताया कि अवर निबंधक पदाधिकारी बेलसंड कुमारी प्रीतिलता के द्वारा अतिरिक्त सेवा शुल्क की मांग की जा रही है जो आम जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने बताया कि अवर निबंधक पदाधिकारी द्वारा मांगे जाने वाली सुबिधा शुल्क में वर्ग दो में दो हजार रूपया प्रति कागज, नगर पंचायत क्षेत्र के जमीन में जांच के नाम पर दो हजार, पेरिफेरियल क्षेत्र के जांच के नाम पर दो हजार, कमीशन वाले कागज पर बीस हजार, बंटवारा वाले कागज पर भी बीस हजार, वसीयत वाले कागज पर दस हजार, अपांइंटमेंट बुकिंग के लिये दो सौ एवं दस्तावेज डिलेवरी के लिये दो सौ रूपया मुझे चाहिए। इसके अलावे आप अपना जो ले लिजिए तभी मैं रजिस्ट्री बनाउंगी और यह सभी शर्त राहुल नामक कलर्क से डील करने के बाद ही कागज का निबंधन होगा। जो कातिब जांच करने के लिये कहता है तो कहा जाता है कि सुबिधा शुल्क जमा कर दो रजिस्ट्री बन जाएगी।कातिब हंसलाल पंडित, नरेन्द्र कुशवाहा, विकास कुमार सिंह, संजीत कुमार, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, इजहार शाह इत्यादि ने बताया कि एम भी आर क्या होता है वह हम नही जानते अगर पैसा नही दोगे तो तुम लोगों को फसा देंगे। जब हमलोग वोले की आपकी शिकायत डी एम साहब से करेंगे तो उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री हम करेंगे या डी एम साहब। इसके बाद कातिब संघ ने डी एम साहब से मिलकर आवेदन देने का निर्णय लिया है। डी एम से मांग किया गया है कि स्वंय जांच कर निबंधन कार्यालय का काम सुचारू रूप से चलाने का कष्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement