बेलसंड को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की कार्रवाई हुई तेज

बेलसंड को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाने की कार्रवाई हुई तेज

0

बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न। 
सीतामढी: श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार के निर्देश पर बेलसंड प्रखण्ड के सभा कक्ष में बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में बेलसंड प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत बाल/किशोर श्रमिकों की पहचान विमुक्ति और पुनर्वास तथा कामकाजी बच्चों की शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने पर चर्चा हुई। प्रखण्ड क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने एवं व्यावसायिक क्षेत्र को धावा दल द्वारा सघन अभियान चलाने की बात हुई।

अनाथ बच्चों को चिन्हित कर परवरिश योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। प्रखण्ड अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करवाने एवं विद्यालय समयावधि में बच्चे अन्यत्र कही न होकर विद्यालय में उपस्थित रहकर पढ़ाई करे इसे सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। मालूम हो कि बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम, 1986 के मार्ग दर्शन, अनुश्रवण, पर्यवेक्षण तथा इसे गति प्रदान करने हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख, सह अध्यक्ष बीडीओ एवं सचिव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी होते है। इस प्रकार पंचायत में अध्यक्ष मुखिया एवं पंचायत सचिव, सदस्य सचिव होते है। बैठक में एलईओ सुरेश कुमार, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, बीईओ प्रतिनिधि अमरेश कुमार, सीडीपीओ प्रतिनिधि डॉ सपना रानी, पुलिस इंस्पेक्टर विकेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, मनरेगा पीओ प्रतिनिधि राम नरेश प्रसाद आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement