बेलसंड में दर्जनों चापाकल सूखे, सात निश्चय योजना से लोगों को नहीं मिल रहा है पानी

बेलसंड में दर्जनों चापाकल सूखे, सात निश्चय योजना से लोगों को नहीं मिल रहा है पानी

0

बेलसंड: प्रखंड़ क्षेत्र के कई गांवो के चापाकल सुख जाने पेयजल की संकट दिन प्रतिदिन गहराने लगा है। चापाकल से पानी नही निकल रहा है जिसके कारण हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों की टकटकी स्थानीय प्रशासन पर लगी हुई है। यहाँ तक की पंचायत के मुखिया भी इन वार्डो में आज तक देखने नही आया है। क्षेत्र के डुमरा नूनौरा पंचायत के डुमरा गांव के वार्ड नं० 7, 10, एवं दरियापुर गांव के वार्ड नं० 1, 2 एवं नूनौरा गांव के वार्ड नं० 12, 13 में दर्जनों चापाकलों के सूखने से पेयजल की समस्या उतपन्न हो गई है।

हैरानी की बात यह है की इन वॉर्ड में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना भी पूरी तरीके से तरह फेल है। इन वार्डो में रहने वाले बचन बैठा ,बीरेंद्र सहनी ,उमेश महतो ,श्याम किशोर पंडित ,धुर्व पंडित ,गणेश पंडित ,राकेश महतो हबीबुर रहमान ,रसीद आदि लोगों ने बताया कि इन सभी वार्डो के लोगो को काफी दूर से जल लाना पड़ता है। प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement