भीषण गर्मी बिजली की आंख मिचौली से बढ़ी परेशानी

भीषण गर्मी बिजली की आंख मिचौली से बढ़ी परेशानी

0

बेलसंड: अनुमंडल क्षेत्र में एक तरफ शरीर को जला देने वाली धूप एवं भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान है। वही दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौली लोगों पर भारी पड़ रही है। ग्रामीण इलाकों में दिन और रात मिलाकर लगभग 20 घंटे बिजली आपूर्ति करने का शेड्यूल है। लेकिन बिजली विभाग उसे ताख पर रखकर मनमाने तरीके से बिजली आपूर्ति कर रहा है। बिजली विभाग की इस मनमानी से ग्रामीण इलाके के लोगों में आक्रोश है। बेलसंड शहर सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में दिन और रात मिलाकर 15 से 20 बार बिजली कटौती की जाती है।

इस दौरान कभी लो वोल्टेज तो कभी अचानक तेज वोल्टेज में बिजली आने के कारण कई घरों में टीवी, मोबाइल, फ्रीज, मोबाइल चार्जर आदि जल जाते हैं। लेकिन बिजली विभाग को इससे कोई लेना देना नही है। भीषण गर्मी एवं उमस से लोग परेशान हैं। बिजली कटौती से गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। घर के बाहर तपती धूप भीषण गर्मी और रुक-रुक कर चल रही गर्म हवाएं और घर में बिजली नही ऐसे में आम जनजीवन का हाल बेहाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement