शिक्षक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में शिक्षकों का शांतिपूर्वक सत्याग्रह धरना समापन

शिक्षक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में शिक्षकों का शांतिपूर्वक सत्याग्रह धरना समापन

0
 
शिवहर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा शिवहर द्वारा नई अध्यापक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में शिक्षकों का शांतिपूर्वक सत्याग्रह धरना आज 10 वें दिन समापन हो गया। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्र की अध्यक्षता में जिला पदाधिकरी को मुख्यमंत्री के नाम से "बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा" देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

जहां बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप कुमार ,प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री शंकर प्रसाद सिंह ,TET-STET शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चितरंजन कुमार ,नव नियुक्त शिक्षक ओम नारायण एवं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव मो.मुमताज अहमद मौजूद रहें।

ज्ञापन सौंपने से पूर्व सत्याग्रह धरना स्थल उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशहर में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी नियोजित शिक्षकों को एकजूट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी और तब जाकर आपको सफलता मिलेगी। वहीं जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्र ने कहा कि अब 10 जून 2023 से गांधी आश्रम ,भितिहरवा ,पश्चिमी चंपारण से जन जागरण अभियान की शुरुआत होगी और पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

वहीं जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि विधानमण्डल की शुरुआत के उपरान्त "घेरा डालो, डेरा डालो" कार्यक्रम आयोजित हैं। वहीं TET-STET उत्तीर्ण शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने कहा कि अब सभी नियोजित शिक्षकों एवं इनके नेतृत्व को एकजूट होकर लड़ना हैं और सरकार को "राज्यकर्मी का दर्जा" घोषित करने के लिए मजबूर कर देना हैं। नव नियुक्त शिक्षक ओम नारायण ने कहा कि बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक योग्य हैं और इनके पढ़ाए छात्र आज हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रहा हैं इसलिए सरकार को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा अविलंब दिया जाना चाहिए।

अनुमंडल अध्यक्ष श्री शत्रुध्न कुमार राय एवं अनुमंडल सचिव मो मुमताज अहमद ने भी अपनी बात को रखा। सत्याग्रह धरना कार्यक्रम में अबू जफर आलम, मो.शर्फफुदीन, निरंजन कुमार ओझा, राहुल कुमार, वीरेन्द्र कुमार सुमन, संगीता कुमारी, विभा कुमारी, रत्नेश कुमार मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गोनौर साह, चन्दन सिंह तोमर, बालेश्वर कुमार, हिमांशु प्रियदर्शी, रामानुज कुमार, आविश जावेद, बसन्त कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, हिमांशु शेखर, सन्तोष कुमार मिश्रा, रविन्द्र नाथ सुमन, देवेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार रंजन, सरोज कुमार, उमेश कुमार बैठा, मो.असलम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement