जी 20 कार्यक्रम में बेलसंड के मुस्कान प्रिया ने लिया भाग

जी 20 कार्यक्रम में बेलसंड के मुस्कान प्रिया ने लिया भाग

0
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जेडब्ल्यू मैरियट दिल्ली में आयोजित जी20 सह ब्रांडेड इवेंट हेल्थ ऑफ यूथ वेल्थ ऑफ नेशन में बिहार के सीतामढी से युवा वक्ता आरकेएसके पीयर एजुकेटर्स और परफॉर्मर के रूप में सीएचसी बेलसंड से पीयर एजुकेटर मुस्कान प्रिया ने भाग लिया। समुदाय में मासिक धर्म के मुद्दे एवं ग्रामीण इलाकों में युवा स्वास्थ हेतु जागरूकता प्रदान करने में आने वाली चुनौतियों पर खुल कर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मालवी ,दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय शिक्षा और युवा मामलों के मंत्री, साझेदार एजेंसियों के वैश्विक प्रमुख, शेरपा जी20, सचिवालय डॉ. जोया , डिप्टी कमिश्नर के अलावा जी 20 देशों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थें। मुस्कान प्रिया ने बताया कि कैसे सरकार की राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) पहल उनके इलाके में युवाओं की मदद कर रही है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बेहतर तरीके से निपटने की जानकारी प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में MOHFW के अजय खेड़ा एनजेंडर हेल्थ कंट्री प्रतिनिधि, प्रियंका वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement