पचनौर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का हुआ उद्घाटन

पचनौर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का हुआ उद्घाटन

0

बेलसंड: प्रखंड के पचनौर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार, मुखिया बबिता देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदत सुविधा के अपने आदत में शामिल करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफाई के बाद कचरे को यत्र तत्र फेंकने के बजाय कचरे को छांट कर उसे निर्धारित स्थान पर रखने को कहा।

मुखिया बबिता देवी ने कचरा प्रबंधन के लिए आमलोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। कचरा प्रबंधन के दिन लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पंचायत के सभी चौक चौराहों पर ठोस एवं तरल कचरा के लिए अलग अलग डस्टबिन रखा गया है। वहां से कचरे के उठाव के लिए 15 ठेला एक ई रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने हरी झंडी दिखाकर कचरे की गाड़ी को रवाना किया। मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक कशिश राज, पंचायत सचिव निखिल कुमार, मो० जिबरैल, रामचंद्र पासवान, मनीष कुमार, मो० मिंटू, सहीत कई लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement