नियोजित शिक्षकों के मांग के समर्थन में सत्याग्रह धरना स्थल पहुंचे एमएलसी

नियोजित शिक्षकों के मांग के समर्थन में सत्याग्रह धरना स्थल पहुंचे एमएलसी

0
शिवहर: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा शिवहर द्वारा नई अध्यापक नियमावली 2023 के प्रतिरोध में शिक्षकों का शांतिपूर्वक सत्याग्रह धरना आज छठे दिन भी जारी रहा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्र ने किया। तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रो संजय कुमार सिंह सत्याग्रह धरना स्थल पर पहुंचकर नियोजित शिक्षकों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए लगातार सड़क से सदन तक लड़ते आ रहे हैं और कहा कि अब लड़ाई निर्णायक मोड़ पर आ चुका हैं इसलिए सभी शिक्षकों से अपील करते हैं कि एकजुट होकर लड़ना हैं क्योंकि सामने लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2025 का निर्णायक चुनाव हैं।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ तिरहुत प्रमंडल के सचिव देव शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के नियोजित शिक्षकों की एक ही मांग हैं "राज्यकर्मी का दर्जा"। पूरे बिहार के सभी नियोजित शिक्षक एवं नेतृत्व करने वाले एकजुट हो गए हैं। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शिवहर के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र चन्द्र ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की एकजुटता से सरकार घबरा गई हैं और आने वाले समय में सरकार से लड़कर "राज्यकर्मी का दर्जा" लेकर रहेंगे। वहीं जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि जब तक सरकार बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देगी तब तक हमलोग संघर्ष करते रहेंगे।

इस मौके पर संघ के अनुमंडल सचिव मो मुमताज अहमद,अनुमंडल अध्यक्ष शत्रुध्न कुमार राय एवं आर आर कॉलेज के प्राचार्य उमेश नन्दन सिंह ने सत्याग्रह धरना को संबोधित किया। यह सत्याग्रह धरना कार्यक्रम 03 जून 2023 तक जारी रहेगा। आज सत्याग्रह धरना के 6ठे दिन भी शिक्षक शैक्षणिक कार्य करके सत्याग्रह धरना स्थल पर पहुंचे हैं।सत्याग्रह धरना कार्यक्रम का संचालन जय शंकर प्रसाद ने किया।

सत्याग्रह धरना कार्यक्रम में मनोज कुमार,बालेश्वर कुमार,डॉ. बजरंगी साह,पुष्पराज प्रसाद, प्रभात रंजन पार्थसारथी,चन्दन कुमार बैठा,राहुल कुमार,रत्नेश कुमार,पप्पू कुमार सिंह,मिस्वाह आलम,परवेज आलम,वसंत कुमार,राजीव कुमार,शिव शक्ति कुमार,लाल बाबू,विश्वजीत कुमार,पवन कुमार,परवेज आलम,शम्स आलम,सुरेश कुमार, मनीष लश्कर,राम प्रबोध ठाकुर, प्रकाश प्रभात,प्रवीण रमण,रूपेश कुमार,मेराजुद्दीन,रमण कुमार, श्रीकान्त पांडेय,वीर केश्वर सिंह, निभा,संगीता कुमारी,विभा कुमारी,रत्नेश कुमारमिश्रा,अजीत कुमार सिंह,गोनौर साह,चन्दन सिंह तोमर,आविश, हिमांशु प्रियदर्शी, जावेद,चितरंजन राम,राम औतार सहनी,शशि भूषण सिन्हा,ललन कुमार, सुशील कुमार,निर्मला कुमारी किशोर कुणाल,गोपाल प्रकाश, आलोक कुमार,राघवेंद्र शाही, दीपेश कुमार,देवेन्द्र कुमार, चंदेश्वर कुमार,अरविन्द कुमार, दिलीप रंजन, संजय कुमार झा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement