पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

0

बेलसंड: राष्ट्रीय सेवा योजना
,जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली के तत्वावधान में पर्यावरण के लिए जीवन शैली (मिशन लाइफ) पर कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ० अशोक कुमार निगम ने सविस्तार बताया कि मिशन लाइफ का मतलब ऐसी जीवन शैली को अपनाना और बढ़ावा देना जो पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए ।

मिशन लाइफ के तहत सतत जीवन शैली से संबंधित 75 कदमों को 7 श्रेणियों में सूचीबद्ध  किया गया है। ऊर्जा की बचत ,पानी की बचत, ई कचरा प्रबंधन,प्लास्टिक का कम उपयोग,इत्यादि। मिशन लाइफ के तीन बिंदु  प्रो प्लानेट, पीपुल हैं। कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने सस्टेनेबल और स्वस्थ जीवन शैली पर बात रखी। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० संजय कुमार ने इस मिशन का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे छोटे कदमों और उपायों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है।

जागरूकता कार्यक्रम में डॉ० संतोष कुमार गोंड, डॉ० गोपाल कुमार ,संजय कुमार, महावीर उपमन्यु ,अनिल कुमार राजा बीरेंद्र और  छात्र छात्राओं में राजा कुमार, आनंद झा ,आकाश कुमार, मधु कवियत्री  सहित अन्य दर्जनों लोगों  ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement