मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, बिहार-तमिलनाडु पुलिस को जारी किया नोटिस

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, बिहार-तमिलनाडु पुलिस को जारी किया नोटिस

0

मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत नहीं मिली है। मनीष कश्यप पर दर्ज केस क्लब करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार और तमिलनाडु सरकार दोनों को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।बता दें कि मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि बिहार और तमिलनाडु समेत दूसरे राज्यों में दर्ज सभी केस को क्लब किया जाए। 5 अप्रैल को वकील एपी सिंह की तरफ से मनीष कश्यप के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। जिसमें कहा गया है कि मनीष के ऊपर दर्ज सभी केस को एक जगह कर दिया जाए।

इस मामले में अब अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी।मालूम हो कि मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार में 4 और तमिलनाडु में 13 केस दर्ज है। बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष पर कुल 4 केस दर्ज कर रखे है। जिनमें से तीन केस तमिलनाडु प्रकरण में फर्जी वीडियो वायरल करने से जुड़े हुए हैं। जबकि इसी मामले में तमिलनाडु पुलिस ने कुल 13 केस दर्ज कर रखा है। बाद में तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप के ऊपर NSA भी लगा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement