श्री राधा-कृष्ण मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा आज से शुरू

श्री राधा-कृष्ण मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा आज से शुरू

0
बेलसंड: प्रखंड के चन्दौली में श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में अयोध्या से आए विद्वान संत महान भागवत कथा वाचक पूज्य श्री राघव शरण जी महाराज द्वारा भागवत कथा वाचन प्रारंभ किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस पुण्य कथा के मुख्य यजमान साकेत कुमार के द्वारा कलश पूजन व श्रीमद्भागवत महापुराण का विधिवत पूजन,व्यासपीठ पूजन किया गया। पूज्यपाद श्री राघव शरण जी महाराज के द्वारा सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत महापुराण का परिचय देते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण का श्रवण मानव के जीवन को त्रिविध तापों से मुक्त करने का एकमात्र साधन है।

महाराज जी ने बताया कि कई जन्मों के पुण्य का उदय होता है ,तो श्रीमद्भागवत महापुराण के कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस पावन कथा में राधा कृष्ण मंदिर कमिटी के गुड्डू सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुमित कुमार, भाग्य नारायण सिंह, विक्रम कुमार,रत्नेश्वर सिन्हा, कामेश्वर मिश्र, राम एकबाल ठाकुर,डॉ मुकेश कुमार, मनोज सिंह ,चुलबुल सिंह, भोला सिंह,विभूति अंजन, गुड्डू पाण्डे, पं० सुबोध ठाकुर ,चित्रेश तिवारी ,सुरेश साह समेत सैकड़ो श्रद्धालु भक्त गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement