कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप

0
बेलसंड: प्रखंड में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। करीब एक महीना में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोग संक्रमण को लेकर दहशत में हैं। 27 मार्च को एंटीजन जांच में अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड के सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव मिले थे। वही 10 अप्रैल को एंटीजन जांच में दो पॉजीटिव मरीज मिले थे। मगंलवार को फिर एंटीजन जांच में एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। मरीज लोहासी पंचायत के मखनाहा गांव की वॉर्ड तीन के बताए जा रहे हैं।

चिकित्सा प्रभारी डॉ० हेमंत कुमार ने बताया पीड़ित को कोरोना किट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। प्रतिदिन की तरह एलटी अजीत कुमार ने कोरोना का सैंपल लेकर एंटीजन जांच किया। जिस जांच में 50 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है। उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन पालन करने की हिदायत दी गई है। इसके पुर्व भी तीन कोरोना संक्रमित पाए गए थे।उपचार को बाद वे सभी स्वस्थ हो चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement