इंटर की परीक्षा आज से शुरू, धारा 144 लागू

इंटर की परीक्षा आज से शुरू, धारा 144 लागू

0
बेलसंड: अनुमंडल मुख्यालय में हितनारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदौली व मध्य विद्यालय भोरहा माल में एक फरवरी से आयोजित होने वाले इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन केंद्रों पर कुल 919 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के लिए मध्य विद्यालय भोरहा माल परीक्षा केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
हितनारायण परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक उसी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सनत कुमार को एवं भोरहा माल परीक्षा केंद्र पर मुनीन्द्र मिश्र को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है। प्रत्येक केंद्रों पर दण्डाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एस डी एम शिवानी शुभम ने परीक्षा केंद्रों के चारो ओर धारा 144 लगा दिया है। दोनो केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिकाओं को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। हितनारायण उच्चतर माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर विज्ञान के 104 वाणिज्य के 4 एवं कला के 587 तथा मॉडल केंद्र पर विज्ञान के 15 कला के 209 परीक्षार्थी बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement