मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 123 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 123 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0
बेलसंड: अनुमंडल मुख्यालय में 9 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मध्य विद्यालय बेलसंड मॉडल सेंटर पर एस डी एम शिवानी शुभम ने छात्राओं को गुलाब का फूल देकर हौशला अफजाई किया। प्रथम सभी केंद्रों पर दोनो पालियो में कुल 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय मधकौल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 306 में 294 व द्वितीय पाली में 303 में 297, मध्य विद्यालय भोरहा माल में प्रथम पाली में 272 में 271 व द्वितीय पाली में 263 में 253, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचनोर में प्रथम पाली में388 में 383 व द्वितीय पाली में 421 में 413,

मध्य विद्यालय मांची बालक में प्रथम पाली में 417 में 415 व द्वितीय पाली में 420 में 415, गुरुशरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रथम पाली में 776 में 754 व द्वितीय पाली में 777 में 752, हितनारायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदौली में प्रथम पाली में 493 में 482 व द्वितीय पाली में 580 में 577, जे एस कालेज चंदौली में प्रथम पाली में 312 में 310 व द्वितीय पाली में 324 में 319, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसंड में प्रथम पाली में 271 में 260 व द्वितीय पाली में 225 में 223, मध्य विद्यालय बेलसंड में प्रथम पाली में 359 में 354 व द्वितीय पाली में 316 में 308 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement