डीएम ने पांच अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक

डीएम ने पांच अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक

0
जिले में जाति जनगणना से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन मोड में इसका संचालन किया जाएगा। प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी ,नोडल अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करे एवं तत्सम्बन्धी कार्यो काअनुश्रवण करें। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने प्रखंड वार अद्धतन प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन गणना ब्लॉक का नजरी नक्शा अभी तक तैयार नहीं है उसे आज ही तैयार करना सुनिश्चित करें। साथ ही चार्ज ऑफिसर नजरी नक्शा का सत्यापन कर ले। नजरी नक्शा में कोई छूटे नहीं। किसी भी तरह का ओवरलैपिंग नहीं हो। इस बात का पूरी गंभीरता से ख्याल रखे।

बैठक में निर्देश दिया गया कि नोडल अधिकारी प्रत्येक दिन शाम को पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। सभी चार्ज एवं सहायक चार्ज अधिकारी , नोडल पदाधिकारी स्वयं फील्ड विजिट करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया गया कि सभी प्रगणक उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रखंड वार मकान नम्बरीकरण की प्रगति की जानकारी ली गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि प्रथम चरण में गणना संबंधी मिले दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। जिले में जातिगत जनगणना कार्य संपन्न कराने के मद्देनजर 7787 प्रगणक, 1385 पर्यवेक्षक, 22 चार्ज अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए है।मेजरगंज बीडीओ सहित पांच प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एक कार्यपालक अधिकारी,एक अंचल अधिकारी का वेतन स्थगित बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरा ,मेजरगंज,चुरौत, सोनबरसा एवं बैरगनिया तथा अंचलाधिकारी मेजरगंज एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बेलसंड का वेतन स्थगित रखने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

मालूम हो कि बिहार जाति आधारित जनगणना दो चरणों में की जाएगी।प्रथम चरण में 7 जनवरी से 21 जनवरी तक सबसे पहले आवासों की गणना की जाएगी और हर मकान को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।मकान की गणना पूरी होने के बाद जाति आधारित गणना होगी जो 01 अप्रैल से शुरू होगी। दूसरे चरण में जाति और पेशा सहित 26 कॉलम के फॉर्म भरे जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता राजस्व मनीष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार ,,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह,वरीय उप समाहर्ता नीलम कुमारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी एवं बेलसंड तथा सभी प्रखंडों के बीडीओ ,सीओ एवं कार्यपालक अधिकारी नगर निकाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement