मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन ने अनुमंडल मुख्यालय पर दिया धरना

मांगों को लेकर डीलर एसोसिएशन ने अनुमंडल मुख्यालय पर दिया धरना

0
बेलसंड: अनुमंडल मुख्यालय परिसर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तहत डीलरों की एक दिवसीय धरना सह बैठक अनुमंडल अध्यक्ष सुनील पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद एक शिष्टमंडल ने बेलसंड एसडीओ शिवानी शुभम को मांग पत्र सौंपा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दस जनवरी तक जन वितरण प्रणाली की दुकान से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाएगा। दस जनवरी को पटना में आहूत महा धरना कार्यक्रम में शामिल होने के प्रस्ताव पारित किया।
अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में जन वितरण विक्रेता को सरकारी सेवक घोषित करते हुए ₹30000 मानदेय देने की मांग की गई। साथ ही विक्रेताओं को मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर अनुज्ञप्ति प्रदान की जाए, निर्धारित उम्र सीमा समाप्त की जाए, 18 महीने का बकाया कमीशन की एकमुश्त भुगतान की जाए, सरकार के नए नियम नियमावली के तहत मुफ्त में राशन वितरण करने का आदेश जनवरी 2023 से दिया गया है जिसका वितरण के पश्चात कमीशन की राशि तुरंत डीलर के खाते में तुरंत दिया जाय। साथ ही संयुक्त मोर्चा के तहत 10 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसके तहत निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों से दो दो गाड़ी पटना जाएगी। इस अवसर पर जिला महासचिव प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष प्रदेश मीडिया प्रभारी बिजेंद्र कुमार सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, राज किशोर मिश्र, संजय कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार, उमेश झा, सुखनंदन राम, जोगिंदर राम, रविंदर राय, रामाशंकर राय, दिनेश साह, दिलीप कुमार चौधरी, हरिशंकर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement