शहरी आवास भत्ता को लेकर शिक्षकों ने की मांग

शहरी आवास भत्ता को लेकर शिक्षकों ने की मांग

0
बेलसंड: प्रखण्ड के बी आर सी परिसर में बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर पंचायत बेलसंड की परिसीमा से आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता से आच्छादित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देने की बात कही।
पूर्व में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी बेलसंड द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना (सीतामढ़ी) को इस आशय का पत्र दिया भी गया था, परन्तु आठ-नौ माह बाद भी बेलसंड की सुध नही ली गई। जिस कारण संघीय पदाधिकारियों और शिक्षकों के बीच क्षोभ व्याप्त है। साथ हीं पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से अनुरोध किया गया, कि शिक्षकों के हितार्थ इस कार्य को शीघ्रातिशीघ्र निष्पादित करने की कृपा हो। बैठक में महासचिव पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष अरुणेश तिवारी,संयोजक लालबाबू दास, सचिव मो०साकिब, शिक्षक सुरेश कुमार,रजनीश कुमार,दीपक कुमार सिंह ,सतीश कुमार, देवव्रत कुमार, प्रमोद कुमार, हसनैन खान उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement