सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाएं :डीएम

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाएं :डीएम

0

सीतामढी: 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है। इस कड़ी में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। 11-17 जनवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों/ गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी के स्तर से सभी संबंधित विभागों और हितधारकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित, सुगम यातायात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा साथ ही अभियान चलाकर वाहनों की जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सीट बेल्ट ,हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।उन्होंने इसे जन आंदोलन बनाने के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी, एनसीसी के कैडेटों ई रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों ,परिवहन निगम में प्रशिक्षण ले रहे चालकों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement