कड़ाके के ठंड में भी आस्था पड़ी भारी

कड़ाके के ठंड में भी आस्था पड़ी भारी

0
सीतामढी: नव वर्ष के अवसर पर रविवार को अहले सुबह से ही बेलसंड के प्रसिद्ध बाबा ईशाननाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही लोगों की पूजन व जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लग गयी. लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी. दिनभर भक्तों के वाहन की लंबी कतार लगी रही. भक्त एवं श्रद्धालुओं को दिनभर पूजन करने के कारण स्थानीय थाना पुलिस व प्रशासन परेशान रहे. नव वर्ष के प्रथम दिन होने के कारण दर्शन पूजन के बाद पिकनिक मनाने में जुटे रहे.
इसबार नव वर्ष पर दर्शन पूजन के लिए भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. वही कड़ाके के ठंड व कुहासा के बाद भी आस्था भारी पड़ी. कुहासे में ही जय शिव ,हर हर महादेव ,ॐ नमः शिवाय के जयकारे के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक कर वर्ष अच्छा से बीतने के लिए मंगलकामना करने में जुटे रहे. दिन में दो बजे के बाद हवा बहने के साथ धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगी. गुनगुनी धूप की शाम तक बने रहने से बाजारों में रौनक छाई रही. नए साल की शुभकामना देने के लिए लोग ग्रीटिंग कार्ड खरीदने के साथ ही नए साल की शुभकामनाएं दे रहे थे. रात के 12 बजते ही आतिशबाजी हुई और सभी लोगों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement