बेटियों को आत्मनिर्भर बनने और आगे बढ़ने का दिया संदेश

बेटियों को आत्मनिर्भर बनने और आगे बढ़ने का दिया संदेश

0
 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चंदौली सीतामढ़ी की ओर से गोद लिए ग्राम सरैया वार्ड नं 13 बेलसंड में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस की शुरुआत लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत से काजल कुमारी व छोटी कुमारी ने की। इसके बाद विगत दिवस की रिपोर्ट मुस्कान कुमारी और अमीषा कुमारी ने प्रस्तुत की। उपरांत सभी वॉलिंटियर दल के रूप में ग्रामीण भ्रमण पर निकले और वहां ग्रामीणों की प्रमुख समस्याएं जानी और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का उपाय भी सुझाया। सुभाष दल से प्रिया कुमारी ,कोमल ,श्वेता ,रौशन ,काजल ,चांदनी ,स्वराज दल से चिक्की, रौनक ,आरती ,रेखा,छोटी ,अमृता, आरती अंबेडकर दल से यशोवर्धन,राजीव कुमार,राजा, अंजलि,मौसम,निक्की, आजाद दल से मुस्कान ,प्रतिभा ,अमीषा ,अंकित ,रानी, मधु , लक्ष्मी बाई दल से सोनी ,नेहा ,पुनीता ,मीनाक्षी ,अविनाश ,अजय ,महात्मा गांधी दल से अन्नू ,रूपा, शिल्पा, सलोनी ,खुशबू ,सुषमा ,मौसम कुमारी। सभी दल नायकों ने शिविर में समूह में बैठकर रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की। 
दिवस के दूसरे सत्र के विषय "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दशरथ प्रजापति ने की उन्होंने कहा लिंगानुपात और शिक्षा में पुरुष और महिला का बराबर का प्रतिनिधित्व होना चाहिए यही वर्तमान समय की मांग है। और कई क्षेत्रों में महिलाएं अवसर पाकर देश का नाम रौशन कर रही है। मुख्य अतिथि गुरुशरण सिंह उच्च विद्यालय बेलसंड के प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार पांडेय ने कहा बेटी परिवार और समाज का आधार है बेटियों को पढ़ने और बढ़ने का अधिकाधिक अवसर देना ही होगा तभी देश विकसित बनेगा। स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जिसमें मुस्कान, प्रिया,अमीषा श्वेता,कोमल , अंकित,राजीव,चिक्की,आरती,रानी,मधु प्रमुख है। इसके अलावा पोस्टर के माध्यम से भी आरती, रूपा, सोनी, रौनक ने बेटियों को आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार निगम ने किया। दिवस का अंत राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

     
                   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement