शिविर में मनुष्यों के अधिकारों पर रखी बात

शिविर में मनुष्यों के अधिकारों पर रखी बात

0

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चंदौली सीतामढ़ी की ओर से गोद लिए ग्राम सरैया वार्ड नं 13 बेलसंड में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ रागिनी कुमारी और आरती कुमारी एवं संकल्प गीत से अविनाश कुमार और रौशन कुमार ने की। इसके बाद विगत दिवस की रिपोर्ट चिक्की कुमारी और अंकित कुमार ने प्रस्तुत की। इसके बाद सभी वॉलिंटियर ने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार" विश्व मानवाधिकार दिवस" मनाया, जिसके तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रागिनी कुमारी चिक्की कुमारी रौशन कुमार, मुस्कान कुमारी,प्रतिभा कुमारी ने भाग लिया, इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता में चिक्की कुमारी , अंजली कुमारी राजा कुमार ने पोस्टर के माध्यम से मनुष्यों के अधिकारों पर बात रखी उपरांत प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार निगम तथा डॉ. संतोष कुमार गोंड के नेतृत्व में मानवाधिकार पर रोल प्ले कराया गया जिसमें समानता , स्वतंत्रता , भ्रातृत्व, समृद्धि, विश्वास आदि पर प्रिया,, दीपा ,अंकित रौशन, अंजली,सुंदरम,रानी आदि ने रोल प्ले किया।
          द्वितीय सत्र में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत वॉलिंटियर ने देश भक्ति गीत ,लोक गीत, वैवाहिक गीत, मिमिक्री, कविता पाठ में भाग लिया जिसमें अमीषा कुमारी, रौशन कुमार , अंकित कुमार ,मधु कवियत्री आदि ने प्रस्तुतियां दी। वहीं दिवस के अन्तिम भाग में रिसोर्स पर्सन डॉ. संतोष कुमार गोंड द्वारा योग की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कुछ योगाभ्यास कराया गया। आज का कार्यक्रम प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में महावीर उपमन्यु, मधुरेंद्र कुमार, राजा वीरेंद्र आदि उपस्थित हुए।
     
                   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement