संविधान के महत्व पर छात्रों ने डाला प्रकाश, लोगों को किया प्रेरित

संविधान के महत्व पर छात्रों ने डाला प्रकाश, लोगों को किया प्रेरित

0
बेलसंड: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली की ओर से गोद लिए ग्राम सरैया वार्ड नं 13 बेलसंड में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र की शुरुआत लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत के साथ हुई। उसके बाद प्रथम दिवस की रिपोर्ट प्रतिभा कुमारी और मधु कुमारी द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रमानुसार वॉलिंटियर्स द्वारा स्वच्छता अभियान और हम विषय पर गांव में रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता संबंधी नारे लगाए गए। रैली के बाद वॉलिंटियर्स को दलों में बांटकर स्वच्छता अभियान में हमारी भूमिका पर विचार विमर्श कराया गया और प्रत्येक दल से दो दो स्वंसेवक ने विचार व्यक्त किए।

आजाद दल से मुस्कान कुमारी, अमीषा कुमारी विवेकानंद दल से रागिनी कुमारी, आरती कुमारी ,अंबेडकर दल से रौशन कुमार, मौसम कुमारी, सुभाष दल से यशोवर्धन, अंकित कुमार ,महात्मा गांधी दल से कामेश कुमार, अजय कुमार और रानी लक्ष्मी बाई दल से मधु कुमारी, रानी कुमारी ने अपने विचार रखे। दिवस के द्वितीय सत्र में हमारे संविधान निर्माता और संविधान के महत्व पर कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें स्वंयसेवकों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। सत्र के अंतिम भाग में संवैधानिक संस्थाओं को वॉलिंटियर्स ने ग्रुप में रोल प्ले के माध्यम से रोचक तरीके बताया गया।
संघ लोक सेवा आयोग को रागिनी कुमारी,काजल कुमारी रौनक खातून, सोनी खातून, नीतू कुमारी खुशुबू कुमारी ने , सुप्रीम कोर्ट को प्रिया कुमारी, सुंदरम कुमारी, कोमल कुमारी ,श्वेता कुमारी, मौसम कुमारी ने, निर्वाचन आयोग को मुस्कान कुमारी, रानी कुमारी,मधु कवयित्री, प्रतिभा कुमारी ने, राजभाषा आयोग को रौशन कुमार, अविनाश कुमार, अंकित कुमार, अजय कुमार,यशोवर्धन ने ,केंद्रीय वित्त आयोग को अमीषा कुमारी, अन्नू कुमारी, रूपा कुमारी, रौशनी कुमारी, छोटी कुमारी ,आंचल कुमारी ने रोल प्ले के माध्यम से बहुत अच्छा प्रस्तुत किया। शिविर का द्वितीय दिवस प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।दिवस का अंत राष्ट्र गान के साथ समापन हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement