मांगों पर अविलंब विचार करें नही तो होगा आंदोलन : आंगनवाड़ी सेविका

मांगों पर अविलंब विचार करें नही तो होगा आंदोलन : आंगनवाड़ी सेविका

0
सीतामढ़ी: जिला के आंगनवाड़ी सेविका के प्रखंड अध्यक्ष ने अपनी मांगों के समर्थन में विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं का कहना था की अगर उनकी मांगों पर अविलंब विचार नही किया गया तो फिर से उनको आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है। इसको लेकर बेलसंड के आंगनवाड़ी सेविका के प्रखंड अध्यक्ष चंचला वर्मा ने बताया की सभी आंगनवाड़ी सेविका को जब तक मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं कराया जाता। तब तक मोबाइल के जरिए कार्य करने का दवाब विभाग के द्वारा नही बनाया जाए।
इतना ही नही डोर टू डोर अनाज पहुंचाने का काम किया जाए। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर केंद्र के जरूरी सामानों को रखने के लिए आलमिरा उपलब्ध कराने का काम किया जाए। मौके पर आंगनवाड़ी सेविका के प्रखंड अध्यक्ष मुनी कुमारी(सुप्पी), शमा जरी (बैरगिनिया), वीणा कुमारी(मेजरगंज), रीना सिंह(रीगा), चंचला वर्मा(बेलसंड), मालती कुमारी(डुमरा) ,रम्भा रानी (डुमरा सदर), रीना रानी(बाजपट्टी), नाजमा खातून(पुपरी) , कूमारी मनीषा(चोरौत) , पूनम कुमारी (नानपुर), सुमित्रा देवी (परिहार) ,मुनी कुमारी(सुरसंड), नगीना देवी(बथनाहा) मौजुद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement