संक्रामक रोग और उनसे बचाव को लेकर छात्रों ने किया जागरुक

संक्रामक रोग और उनसे बचाव को लेकर छात्रों ने किया जागरुक

0
 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली की ओर से गोद लिए ग्राम सरैया वार्ड नं 13 बेलसंड में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के प्रथम सत्र की शुरुआत लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत के साथ हुई। उसके बाद द्वितीय दिवस की रिपोर्ट प्रिया कुमारी और रौशन कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रमानुसार विषय - "संक्रामक रोग और बचाव के उपाय" तथा "युवाओं की स्वास्थ्य समस्याएं और उनका समाधान " को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वॉलिंटियर अंजली कुमारी और निक्की कुमारी की टीम ने संक्रामक रोग और उनसे बचाव के लिए पोस्टर के माध्यम से बात रखी।
इसके बाद आज रिसोर्स पर्सन और अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बेलसंड सरकारी हॉस्पिटल से तथा जिले आए स्वास्थ्य संबंधी टीम ने बहुत ही रोचक तरीके से विषय लक्षित गतिविधियां कराकर वॉलिंटियर को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। मुख्य अतिथि कमर अंजुम खान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बेलसंड, विशिष्ट अतिथि मणिकांत भूषण अग्रगामी इंडिया प्रोग्राम मैनेजर सीतामढ़ी, मो. जुल्फिकार अहमद आरकेएसके काउंसलर , मुस्कान प्रिया व मुस्कान सिंह पियर एजुकेटर उपस्थित हुए। श्री मणिकांत भूषण द्वारा प्रजनन , यौन संक्रामक HIV एड्स संबंधी जानकारियां वॉलिंटियर को गतिविधि कराकर जोड़ा गया और बचाव के व्यवहारिक उपाय बताए गए।


     दिन के दूसरे सत्र में वॉलिंटियर ने हमारी रक्षा व्यवस्था वायु, जल , थल सेना और बिहार पुलिस के कार्य महत्व पर कार्यशाला आयोजित की। उपरांत सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर स्वयंसेवकों ने देश की रक्षा व्यवस्था में संलग्न सेना को नमन करते हुए इस दिवस के महत्व को समझाया। कार्यक्रम प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। दिवस का अंत राष्ट्र गान के साथ समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement