जानकी स्टेडियम डुमरा में होगा तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

जानकी स्टेडियम डुमरा में होगा तरंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
सीतामढी: तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव- 2022 के तहत जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जानकी स्टेडियम डुमरा में किया जाएगा। जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26 दिसंबर 2022 को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों विशेषकर शिक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि वे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकें। जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है। वही सिविल सर्जन सीतामढ़ी को निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त जीवन रक्षक दवाइयां यथा:- ऑक्सीजन, ओआरएस ,बैंडेज, आइसबॉक्स, दर्द निवारक स्प्रे ,बीपी मापक यंत्र,डिहाइड्रेशन से संबंधित दवाइयां आदि एवं दो एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। आयोजित स्थल एवं उसके आसपास के स्थलों पर साफ-सफाई, भूमि समतलीकरण एवं शुद्ध पेयजल की पानी टैंकर की व्यवस्था कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है जबकि चलंत शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश पीएचइडी को दिया गया है। विधि व्यवस्था संधारण का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया है।25 -26 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय तरंग मेगा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 के सफल आयोजन हेतु एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ,फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ,कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी मध्यान भोजन को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement