यूरिया खाद को लेकर किसान दर दर भटकने को मजबूर

यूरिया खाद को लेकर किसान दर दर भटकने को मजबूर

0
बेलसंड: प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत लगातार जारी है।जिला से आबंटन होने के बाबजूद किसानों को यूरिया खाद के लिए दर दर भटकना पर रहा है।कृषि विभाग द्वारा चयनित दुकानदारों के पास यूरिया खाद उपलब्ध नही है जबकि खुदरा बेचने वाले एवं बिना लाईसेंस धारी दुकानदारों के पास यूरिया खाद मिल रही है।किसान रमेश भंडारी ,गया सिंह,सिकन्दर सिंह,जालंधर साह,महेन्द्र साह,बतहु भगत,उदयशंकर सिंह आदि ने बताया कि बाजार में 265 की जगह 400 से 500 रूपये प्रति वैग की दर से खुदरा दुकानदारों से खरीदने को विवश है। बाबजूद कृषि विभाग का इस ओर ध्यान नही जा रहा है।
बुधवार को यूरिया लेने के लिए बिस्कोमान गोदाम पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। तब तक विस्कोमन के गोदाम में यूरिया खाद का समाप्त हो चुका था। यूरिया खाद खतम हो जाने की बात सुनकर किसान हंगामा करने लगे। किसानों का कहना था कि खाद के लिए टोकन दिए जाने के बाद भी यूरिया नही दिया जा रहा है। एसडीएम शिवानी शुभम ने बताया कि खाद मात्र अस्सी बोरा बचे होने के कारण वितरण पर रोक लगा दिया हैं। एस डी ओ शिवानी शुभम के आदेश पर वितरण बंद करा दिया गया है। टोकन प्राप्त किसानों को खाद आने पर पचीस छब्बीस दिसंबर को वितरण किया जाएगा। देखिए 👇

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement