चुनाव शान्ति एवं निष्पक्ष कराने के लिए दिए गए दिशा निर्देश।

चुनाव शान्ति एवं निष्पक्ष कराने के लिए दिए गए दिशा निर्देश।

0
बेलसंड: प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पीसीसीपी एवं जोनल मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव में शान्ति एवं निष्पक्ष कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव में सुरक्षा को लेकर सभी स्तर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों का ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जायेगी। सभी मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील कीया। साथ ही मतदान के दौरान गड़बड़ी करने या गड़बड़ी फैलाने की मनसूबा रखने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कारवाई जायेगी। चुनाव में लगे मजिस्ट्रेट को निर्भीक होकर चुनाव कराने का दिशा निर्देश दिया।
मौके पर आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शिवानी शुभम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मयंक कुमार अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी रंधीर कुमार सहित पुलिस पदाधिकरी एवं चुनावकर्मी मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement