सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

0
बेलसंड(सीतामढी) :राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह महाविद्यालय में सम्मानपूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने की ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम द्वारा फूल मालाओं,बैज डायरी, पेन से स्वागत किया गया। उसके बाद लक्ष्य गीत रानी कुमारी, रागिनी कुमारी अंकित कुमार, अविनाश ने तथा संकल्प गीत मौसम कुमारी,रौशन कुमार ने प्रस्तुत किया। इसके बाद शिविर की सात दिवसीय रिपोर्ट प्रतिभा कुमारी, मुस्कान कुमारी ने प्रस्तुत की और वॉलिंटियर ने अपने अनुभव बताते हुए फीड बैक रागिनी ,चिक्की, मधु कवियत्री आदि ने दिया। अमीषा कुमारी, रागिनी ,अंकित रानी, मधु और रौशन ने गीत प्रस्तुत किए।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दशरथ प्रजापति ने की और उन्होंने कहा शिविर के माध्यम से छात्रों में देश सेवा के गुण विकसित होते है,जो समाज को विकसित बनाते है। मुख्य अतिथि कार्यक्रम समन्वयक NSS, BRABU डॉ. बीरेंद्र चौधरी ने कहा शिविर के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, जो स्वयंसेवक शिविर में सीखता है और मानवता की सेवा से जुड़ता है। विशिष्ट अतिथि श्री विमल कुमार परिमल ने कहा कि शिविर छात्रों में ऊर्जा संचित करता है, जो समाज हित और देश हित में काम आती है . विशिष्ट अतिथि घोड़ासहन प्राचार्य डॉ. नागेंद्र ने कहा कि छात्र nss के माध्यम से खुद को मजबूत बनाकर समाज व देश को भी मजबूत करते है। मंचसीन अतिथि डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार गोंड ने भी संबोधित किया । उसके बाद सभी स्वंयसेवकों को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और पेन प्रदाय किए गए। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन प्रोग्राम ऑफिसर सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार निगम ने किया । उसके बाद सभी वॉलिंटियर और अतिथियों ने साथ बैठकर भोजन किया और कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कार्यालयीन स्टाफ महावीर उपमन्यु, जयंत कुमार, मधुरेंद्र कुमार राकेश कुमार, स्वाति कुमारी, रमन कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार ,राजा वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
     
                   

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement