धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश

धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश

0


समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ससमय ध्यानअधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति में विभागीय दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न होने पाए। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी एवं दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बिचौलियों पर नजर रखें तथा पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को अनावश्यक रूप से ह्रास न किया जाए। ऐसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

बैठक में जानकारी दी गई कि धान अधिप्राप्ति वर्ष 2022 -23 में अधिप्राप्ति का लक्ष्य 123407 मीट्रिक टन है जिसके विरूद्ध अभी तक 21459 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है ।अधिप्राप्ति में संलग्न किसानों की संख्या 2943 है जबकि अधिप्राप्ति हेतु कुल निबंधित किसान 18535 है। अभी तक जिन 2943 किसानों ने धान खरीदा है उनमें से 2391 किसानों को भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि शेष बचे लगभग 600 किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसमें विलंब होने पर संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि अभी तक कुल 340828250 की राशि किसानों को भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निबंधन के संख्या और बढ़ाई जाए ताकि योग्य किसान का धान खरीदा जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि निबंधित किसानों का रेंडमली सत्यापन कराना भी सुनिश्चित किया जाए सीधे किसानों से बात करने का निर्देश दिया गया ताकि उनके कठिनाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से सत्यापन का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी पैक्स या मिल किसानों को बेवजह परेशान करेंगे तो वैसे मिल या पैक्स को चिन्हित करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी ,डीएम एसएफसी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement