डीएम ने पंचायत में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीएम ने पंचायत में चल रहे योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा डुमरा प्रखंड के मेथौरा पंचायत में नल जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, मध्य विद्यालय, स्वास्थ्य के साथ सभी पंचायत स्तरीय विकासात्मक योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति की जायजा लेने के साथ योजनाओं की जांच एवं निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पोषित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्या, आशा की उपस्थिति एवं सभी संधारित पंजी ,बच्चों को दिए जाने वाले आहार की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कुपोषित ,अति कुपोषित बच्चों के घर जाकर मां एवं बच्चे के खानपान, वजन एवं पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारी ली एवं हरी सब्जी के साथ पौष्टिक आहार लेने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चे के माता पिता को आवास जॉब कार्ड के तहत मनरेगा के तहत कार्य देने को कहा। वही शौचालय नहीं रहने पर कम्युनिटी शौचालय बनाने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही दिव्यांग सुनील कुमार को ऑनलाइन आवेदन कराकर ट्राई साइकिल प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।उन्होंने पंचायत में चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। राजकीय मध्य विद्यालय मेथौरा का निरीक्षण कर लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनके वार्डो में नल जल योजना से प्राप्त हो रहे पानी की सुविधा की जानकारी ली एवं अन्य योजनाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया। उक्त निरीक्षण में उप विकास आयुक्त विनय कुमार ,ओएसडी प्रशांत कुमार ,प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरा के साथ संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement