अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है निष्पादित: पंसस

अंचल कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है निष्पादित: पंसस

0
बेलसंड(सीतामढी): प्रखंड़ कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख अनुजा सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित की गई. सर्वप्रथम प्रमुख ने विधायक संजय गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. ततपश्चात सभा की कार्यवाही शुरू की गई. जिसमें आपूर्ति, बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग एवं अंचल कार्यालय के कार्यो की समीक्षा की गई. समिति सदस्य गणेश भंडारी ने अंचल कार्यालय में विचौलिआबाद व भ्र्ष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा अंचल अधिकारी के कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम निष्पादित नही होता है जो व्यक्ति अवैध रूप से पैसा देता है उसी का काम होता है.


पताही पंचायत के मुखिया शंभु कुमार ने कृषि विभाग में बीज एवं खाद वितरण में अनियमितता की शिकायत की मनरेगा पी ओ विष्णुप्रकाश झा से विधायक ने विभिन्नयोजनाओ एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी मांगी साथ ही मनरेगा में व्याप्त भ्र्ष्टाचार की चर्चा की. सभी सदस्यों ने अपने पंचायत के विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव दिया मौके पर उपप्रमुख अनिता देवी, बी डी ओ मयंक कुमार,बी पी आर ओ फौजिया गजल,उपाधीक्षक डॉक्टर हेमंत कुमार,थानाध्यक्ष मनोज कुमार,सी डी पी ओ माधवी रानी, कनीय अभियंता विधुत राहुल कुमार,मुखिया मनोज कुमार,सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement