किसानों ने सरकार और प्रशासन के विरूद्ध की नारेबाजी

किसानों ने सरकार और प्रशासन के विरूद्ध की नारेबाजी

0
बेलसंड---प्रखंड़ क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से गेहूं के बीज एवं खाद नही मिलने से  आक्रोशित किसानों ने बुधवार को बेलसंड सीतामढ़ी पथ मे किसान सेवा केंद्र के गोदाम के सामने बॉस बल्ला लगाकर एक घण्टा सड़क जाम कर दिया। सरकार और प्रसाशन के विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शन कारी किसानों ने बताया कि एक सप्ताह से  प्रति दिन बीज के लिए बुलाकर बीज नही दिया जाता है. आज भी सुबह बुलाया गया था, जबकि 11 बजे तक दुकान नही खुली थी. किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन भी कोइ ध्यान नही दे रहे है। प्रखंड़ कृषि पदाधिकारी बार बार बीज आने का आश्वासन पिछले एक सप्ताह से दे रहे है। खेती का समय पिछड़ रहा है, जिस कारण सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष किसान ने सड़क पर बांस बल्ला लगाकर धड़ने पर बैठ गए। जिस कारण यातायात बाधित रहा  सूचना पाकर पुलिस प्रशासन किसानों को समझाकर लाइन में लगाकर बीज दुकानदार को बुलाकर बीज वितरण करवाया। कृषि पदाधिकारी सर्वेंद्र किशोर ने बताया कि एक गाड़ी बीज आज पहुँचा है। जिसे किसानों के बीच वितरण किया जा रहा है, और बीजो की आवश्यकता है इसके लिए विभाग को जानकारी दी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement