डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0

जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा सुरसंड प्रखंड के बघाडी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया गया एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली गई। ग्राम बघाड़ी के पास हरसंघी नदी में बने चेक डैम-सह-पुलिया का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि आवश्यकता अनुसार अन्य चेक डैम का निर्माण के दिशा में भी कार्य किया जाय। बघारी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए आवासों एवं निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि नहीं दी गई है उन्हे तत्काल राशि मुहैया कराई जाए। साथ ही मनरेगा के तहत निर्धारित राशि की उपलब्धता में विलंब पर नाराजगी भी प्रकट की। निर्देश दिया कि आवास योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें। छूटे हुए लाभुकों को आवास उपलब्धता की दिशा में ठोस कदम उठाना सुनिश्चित किया जाए।गांव में अधिष्ठापित वर्षा मापक यंत्र का भी निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त विनय कुमार के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघाड़ी का निरीक्षण जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीएनएम उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवश्यक दवाओं की सूची डिस्प्ले करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अस्पताल के सभी कर्मी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत क्रय किए गए सामग्रियों यथा ई-रिक्शा एवं हरा और नीला डस्टबिन का निरीक्षण भी किया गया जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शीघ्र ही निर्माणाधीन कचड़ा प्रबंधन इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण करें। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय मुखिया भी मौजूद थे जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन में विहित गुणवत्ता एवं विशिष्टियो का ख्याल अनिवार्य रूप से रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement