पावर सब स्टेशन में लगी आग, दो लाख की आबादी अंधेरे में

पावर सब स्टेशन में लगी आग, दो लाख की आबादी अंधेरे में

0
बेलसंड(सीतामढी): मगंलवार की सुबह करीब दस बजे के आसपास चंदौली पावर सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर में 33 केवी अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. तेज आवाज़ और आग की उठती लपटों से आस पास के लोगो मे दहशत का माहौल बन गया. मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार इसकी सूचना फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय प्रशासन को दी स्थानीय फायर ब्रिगेड के दो दमकल घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने लगे कुछ ही देर में दमकल का पानी समाप्त हो गया. मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ने जेनरेटर की व्यवस्था कर वार्ड नं दस में लगे नलजल योजना के नलकूप को चालू कर अग्नि शमन टीम को पानी उपलब्ध कराया. जिससे आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक दस के वी ए का ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया घटना की सूचना मिलते ही सहायक विद्युत अभियंता मिन्टू कुमार रजक ,कार्यपालक विद्युत अभियंता रौशन कुमार, कनीय विधुत अभियंता राहुल कुमार डी एस पी बेलसंड संजय कुमार सिंह,वी डी ओ बेलसंड मयंक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सीतामढी से फायर ब्रिगेड के ऑफिसर घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. सहायक अभियंता ने बताया कि 33 के वी ए के इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के कारण आग लग गई. इस घटना से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है. पावर सब स्टेशन में उपलब्ध पांच के वी ए के ट्रांसफार्मर को स्ट्राल करने के लिए मुजफ्फरपुर से एम आर टी की टीम पावर सब स्टेशन पहुंचकर स्ट्रौलेशन का काम शुरु कर दिया. देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो गया था . लेकिन फिर से आग लगने कारण विधुत सेवा बाधित हो गया. वही सहायक अभियंता श्री रजक ने बताया कि लगभग 30 सेलाख से अधिक की क्षति हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement